इंदौर में प्राकृतिक स्थल,वाटर फॉल ओर ओर पिकनिक स्पॉट की बहुतायत है ओर ये लगभग 40 से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो निम्न है:
1 पातालपानी का झरना
2 कालाकुंड घाटी
3 अम्बाझार
4 जूनापानी
5 रालामंडल
6 देव गुराड़िया
7 जोगीया भड़क
8 काली किराय
9 जानापाव
10 चिड़िया भड़क
11 गिडिया खोह
12 गुलावत
13 तिंछा फॉल
14 मोहाड़ी फॉल
15 मेहंदी कुंड
16 बामनिया कुंड
17 चोरल डैम
18 जाम गेट
19 केवडेश्वर,उज्जैनी
20 ओखलेश्वर
21 सिद्धवरकूट
22 जयंती माता बड़ी
23 काटकूट
24 जयंती माता छोटी
25 च्यवन ऋषि आश्रम
26 कश्यप मुनि आश्रम
इनके भी क्या कहने
1 ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग
2 महेश्वर
3 मण्डलेश्वर
4 मांडव
5 उज्जैन
6 देवास
ये सभी 70 से 100 किलोमीटर की रेंज में है।
इसके अलावा इंदौर में :
1 राजवाड़ा
2 मल्हारी मार्तण्ड मंदिर
3 हरसिद्धि
4 लाल बाग
5 पुरातत्व संग्रहालय
6 चिड़ियाघर
7 छत्रीबाग साई मन्दिर
8 खजराना गणेश मंदिर
9 कांच मंदिर
10 बिजासन माता टेकरी
11 पित्र पर्वत
12 हींकार गिरी और गोम्मट गिरी आदि प्रमुख स्थल है।
अब इंदौर में खाने के लिए कुछ खास .....
लाल बाल्टी की "कचोरी",
विजय चाट का "पेटिस",
सराफा कॉर्नर के "समौसे",
बड़े सराफे की "स्पेशल चाय",
नागोरी की "शिकंजी",
जेन साब का "भुट्टे का किस",
मथुरा वाले की "मावा बांटी" ,
मेघदूत की "भेल",
लालाजी के "भजिये",
छावनी की "दूध जलेबी",
कोर्ट वाली गली की "छोले-टिकिया" ,
गीता भवन के "रसगुल्ले",
कोठारी मार्केट की "भुट्टे की कचोरी",
मल्हारगंज की "भेल",
जेल रोड की "पंजाबी लस्सी",
नेमाजी की "कुल्फी",
जोशी का "दहीबड़ा",
सराफा में रामा का "सेंडविच",
शीतल की "गजक",
जानी का "हॉट-डॉग",
चिमनबाग के "कड़ी फाफडे" ,
सुरेश के हींग के "आलूबडे" ,
उ डी पी का "मसाला डोसा" ,
छप्पन मधुरम की "रबड़ी" ,
मरोठीया के "सिके पेड़े" ,
सराफा थाने का जैन "फालूदा" ,
गैलडा वालो की "जलेबी",
कर्णावद का "भोजन",
राजहंस के "दाल बाफले",
पृथ्वीलोक की "थाली",
ओर गुरुकृपा का "खाना"....
56 दुकान,सराफा,कोर्ट वाली गली , विजय नगर चौपाटी,कनाड़िया रोड यहां खाना खाना ओर सिर्फ खाना...
0 comments:
Post a Comment