जंगल ट्रैकिंग के दौरान इस कुत्ते ने हमारे साथ एक बिस्किट के लिए 14 किमी ट्रेक किया था.
मुझे यह कुत्ता केंप साईट के पास दिखा जहाँ मैंने इसे सिर्फ एक बिस्कुट दिया, और दुसरे दिन जब सुबह हम ट्रेकिंग के लिए निकले तो लगभग 1किमी बाद मैने देखा कि वह हमारे पिछे आ रहा है. मै रुखा और उसे पुरा बिस्कुट के पेकेट खिलाया और वापस चल दिया कुछ देर बाद देखा तो वो वापस पिछे आ रहा था.
और इसी तरह यह कुत्ता हमारे साथ 7 km गया और इसी स्टाप डेम से वापस आया और 4 घंटे के पहाड़ी ट्रैक मे पुरे समय मेरे आसपास रहा.
और अगले 2 दिनो तक केंप साइट पर रहा वहाँ से आने के बाद मे कुछ दिनों तक इसे खाना खिलाने के लिए कालाकुण्ड जाता था.
अब काफी हमय से मे वहाँ जा नहीं पाया उम्मीद है कि वो अच्छा होगा.
इस कहानी से मै बस यही बताना चाहता हु कि जानवरों को भी इंसानो कि तरह प्यार कि जरूरत है.
Location : Kalakund
30 july 2017