Thursday, March 13, 2025

It's Just about I, Me & My Self

Monday, March 19, 2018

एक बिस्किट के लिए 14 किमी ट्रेक


जंगल ट्रैकिंग के दौरान इस कुत्ते ने हमारे साथ एक बिस्किट के लिए 14 किमी ट्रेक किया था.
मुझे यह कुत्ता केंप साईट के पास दिखा जहाँ  मैंने इसे सिर्फ एक बिस्कुट दिया, और दुसरे दिन जब सुबह हम ट्रेकिंग के लिए निकले तो  लगभग 1किमी बाद मैने देखा कि वह हमारे पिछे आ रहा है. मै रुखा और उसे पुरा बिस्कुट के पेकेट खिलाया और वापस चल दिया कुछ देर बाद देखा तो वो वापस पिछे आ रहा था.
और इसी तरह यह कुत्ता हमारे साथ 7 km गया और इसी स्टाप डेम से वापस आया और 4 घंटे के पहाड़ी ट्रैक मे पुरे समय मेरे आसपास रहा.
और अगले 2 दिनो तक केंप साइट पर रहा वहाँ से आने के बाद मे कुछ दिनों तक इसे खाना खिलाने के लिए कालाकुण्ड जाता था.
अब काफी हमय से मे वहाँ जा नहीं पाया उम्मीद है कि वो अच्छा होगा.
इस कहानी से मै बस यही बताना चाहता हु कि जानवरों को भी इंसानो कि तरह प्यार कि जरूरत है.

Location : Kalakund
30 july 2017

Share:

Related Posts:

0 comments:

Post a Comment

Scroll To Top