मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के खानपुरा क्षेत्र में हिंदू सम्प्रदाय के एक वर्ग नामदेव वैष्णव समाज के लोग दशानन की पूजा करते हैं। उनका मानना है कि रावण की पत्नी मंदोदरी उनके इलाके की बेटी थी । इस लिहाज से रावण उनके दामाद हुए. खानपुर क्षेत्र में 35 फुट ऊंची रावण की प्रतिमा की स्थापित की गई है.इस स्थान पर लगातार रावण की पूजा होती आ रही है ।
इस गांव में रावण के बेटे मेघनाद की भी पूजा की जाती है. यहाँ रावण का वध तो होता है, मगर यहां के निवासी इससे पहले रावण से क्षमा मांगते हैं यहां की महिलाएं विशेष रुप से अपने दामाद की पूजा करती हैं | (रावण की 35 फुट ऊंची यह प्रतिमा स्थानीय नगर पालिका ने शहर के शिवना नदी के किनारे खानपुरा मोहल्ले में बनवाई है). सीमेंट और कंक्रीट से बनी यह प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में है.इस प्रतिमा के दोनों ओर 4-4 मुख हैं और प्रमुख मुख के ऊपर दसवें सिर के रूप में गधे का मुंह बनाया गया है. लोग यहां मन्नत मांगने आते हैं और पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाते हैं. हालांकि दशहरे पर हर साल शहर में रावण दहन के कार्यक्रम भी होते हैं ।
:lokendra jatthapi
इस गांव में रावण के बेटे मेघनाद की भी पूजा की जाती है. यहाँ रावण का वध तो होता है, मगर यहां के निवासी इससे पहले रावण से क्षमा मांगते हैं यहां की महिलाएं विशेष रुप से अपने दामाद की पूजा करती हैं | (रावण की 35 फुट ऊंची यह प्रतिमा स्थानीय नगर पालिका ने शहर के शिवना नदी के किनारे खानपुरा मोहल्ले में बनवाई है). सीमेंट और कंक्रीट से बनी यह प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में है.इस प्रतिमा के दोनों ओर 4-4 मुख हैं और प्रमुख मुख के ऊपर दसवें सिर के रूप में गधे का मुंह बनाया गया है. लोग यहां मन्नत मांगने आते हैं और पूरी होने पर प्रसाद चढ़ाते हैं. हालांकि दशहरे पर हर साल शहर में रावण दहन के कार्यक्रम भी होते हैं ।
:lokendra jatthapi