आप सोच रहे होगे ये पुराने से मोबाइल का फोटो क्यों डल दिया .. तो आपको बता दु यह सिर्फ पुराने मोबाइल नहीं ये दोनों मोबाइल मेरी यादों का पिटारा है जज्बात है प्यार है।मेरा पहला मोबाइल #Nokia1100 जिसके साथ होने से हि खुद को धनवान समझता था मेरी चारों धाम कि यात्रा से लेकर कर लेह लद्दाख तक मेरा साथ दिया।...